किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है.
*******
वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे.
*******
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
*******
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते.
Wednesday, 29 June 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment