Thursday, 30 June 2016

राधे राधे- आज का भगवद चिन्तन, 30-06-2016 खुश रहने के लिए जरुरी नहीं कि आपके पास सब कुछ हो अपितु सब कुछ पाने के लिए जरुरी है कि आपके पास ख़ुशी हो अन्यथा दुखी मन से किया प्रयास कभी भी हमें उस ऊँचाई तक नहीं पहुँचा सकता जहाँ कि हमें होना चाहिए था। सफलता प्राप्त होने का मतलब खुश होना नहीं, हाँ खुश रहने का मतलब सफलता प्राप्त करना है। यद्यपि एक अर्थ में आज हमने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया तथापि प्रसन्नचित्त के अभाव में हमारी उन उपलब्धियों का कुछ ज्यादा मोल भी नहीं। वे लोग खुश नहीं समझे जा सकते जो सफल हों मगर उन लोगों को जरूर सफल समझना चाहिए जो हमेशा खुश रहते हों। मूल्य सफलता का नहीं प्रसन्नता का है क्योंकि भारतीय दर्शन में किसी भी आदमी को तब तक सफल नहीं समझा जाता जब तक कि वह प्रसन्न रहना न सीखे। राधै राधै राधै राधै 🌾🌿🌹🌿🌾🌹🌾🌹🌿🌹
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment