Wednesday, 29 June 2016

सुनो ना….हम पर मोहब्बत नही आती तुम्हें, रहम तो आता होगा? ************** बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..! वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..! ************** रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो, बाकी हरेक दिल काबिल-ऐ-वफा नही होता । ************ हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं, हाथ के अन्दर हैं पर काबू से बाहर… ********** किसी ने धूल क्या झोंकी आखों में, पहले से बेहतर दिखने लगा है.
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment