अगर ग्लास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते.
लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है ...
और अपना होने का अहसास दिलाती है.
उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं .....
दो चम्मच हँसी और चुटकी भर मुस्कान,
बस यही खुराक है, ख़ुशी की पहचान.
‼ *आपका हर दिन शुभ हो* ‼
🌿🌺💐🌺🌿
Sunday, 3 July 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment